रास्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट का दस वर्ष में किया गया कार्य।




15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पूरे देश में फहराया तिरंगा, किया राष्ट्रगान का आयोजन रहीमुद्दीन ने भी बोला भारत माता की जय

Published On : 15.08.023

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक और मार्गदर्शक, आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार जी के बताए रास्ते पर शाह मलंग प्रकोष्ठ ने पूरे देश में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर घर-घर हर जगह तिरंगा अभियान चलाकर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराना और राष्ट्रगान का भी आयोजन किया था। शाह मलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह ने बताया कि हिंदुस्तान में दरगाह, खानकाह, मज़ार, चिल्ला , तकियों के बीच एक अभियान चला जिसमें देश में बढ़ती नफ़रतों और कट्टरपंथी सोच को जड़ से खत्म करने के लिए हर घर तिरंगा हर जगह तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया था। इस अभियान के दौरान स्वच्छता के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय संयोजिका चांदनी शाह बानो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया ने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर नहीं, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के रास्ते पर चलना है। अभियान का अंतिम रूप आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में निर्धारित समय पर तिरंगा फहराया गया, राष्ट्रगान भी हुआ और आजादी की लड़ाई के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी । ऐसा पहली बार हुआ जब पसमांदा समुदाय में सबसे बड़ी संख्या में फ़कीर समाज आगे आकर ऐसे राष्ट्रीय अभियान को चलाकर देश को पुनः गंगा-जमुनी तहजीब की याद दिलाते हुए देखा गया। शाह बानो ने अपने गुरु इंद्रेश कुमार जी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि, भारत के 99.9 प्रतिशत मुस्लिम विदेशों से नहीं आए, बल्कि हमारे पूर्वज थे। राम जब जैन धर्म आया, तो रामलाल बन गए, बौद्ध धर्म आया तो रामदास बन गए, सिख धर्म आया, तो रामसिंह बन गए, जब इस्लाम आया, तो रहीमुद्दीन बन गए और ईसाई धर्म आया तो रमेस्टर बन गए। रामसिंह तक कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जब रहीमुद्दीन बने, तो भारत माता की जय बोलने में दिक्कत आ गई। हमारे पूर्वज एक थे, इसके प्रमाण कई परंपरा और रिवाज हैं, जो विदेशी मुसलमानों में नहीं हैं।

Upload Date- 15-08-2023



मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ ने हर घर तिरंगा हर जगह तिरंगा अभियान के तहत आज 14 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Published On : 14/08/023

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आज दूसरे दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। शाह मलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह ने बताया कि देश में बढ़ती साम्प्रदायिकता, मजहबों के बीच बढ़ते टकराव, समाज की दूरियों और समुदायों में फैलती कट्टरता को दूर करने के लिए हम अपने आदर्श डॉ इन्द्रेश कुमार जी के बताए रास्ते पर देशव्यापी आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा हर जगह तिरंगा अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि 1763 ई0 में ईस्ट इंडिया के खिलाफ जंगे आज़ादी के सुपर नायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा मजनूं शाह मलंग के द्वारा जो बिगूल फूंका गया उसमें फ़कीर समाज के सैकड़ो लोग शहीद हो गए और फकीरों का यह जंग अंग्रेजों के खिलाफ 1815 ई0 में शहीद हुए बाबा अहमदुल्ला शाह तक लगातार चलता रहा और 1947 तक लाखों कुर्बानियों के बाद हम आज़ाद भारत में सांस ले रहे हैं। आज उन तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम 14 अगस्त को तिरंगा फहरा रहे हैं।

Upload Date- 14-08-2023



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक एवं मुख्य सरंक्षक इंद्रेश कुमार जी की अपील पर 13 अगस्त से हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है

Published On : 13.8.2023

लखनऊ। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ ने देश में बढ़ती सांप्रदायिकता, मजहबों के बीच बढ़ते टकराव, समाज की दूरियों और समुदायों में फैलती कट्टरता को दूर करने के लिए देशव्यापी आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए 13 अगस्त को घर घर तिरंगा लहराते हुए हर घर तिरंगा अभियान का प्रारंभ किया। राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह और चांदनी शाह बानो (शाह मलंग प्रकोष्ठ) ने बताया कि हम अपने मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार जी के बताए रास्ते पर चलते हुए शाह मलंग समाज सम्पूर्ण भारत में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चला रहा हैं इस दौरान लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाना और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा मजनूं शाह मलंग एवं बाबा अहमदुल्ला शाह सहित सैकड़ों शाह मलंग समाज के शहीदों को याद करते हुए आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दरगाह मजार ख़ानक़ाह तकिए चिल्लों के खादिमों से भी अपील करते हैं कि वह इस अभियान का हिस्सा बनकर दंगा मुक्त हिंदुस्तान बनाने के लिए और अपनी जड़ो से जुड़ने के लिए 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा, खेत-खलिहान दुकान पर तिरंगा लहरायें।

Upload Date- 13-08-2023



देश में गौ हत्या व गौ तस्करी के खिलाफ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद गौसेवा कर बकरीद का जश्न मनाया

Published On : 29/06/23

लखनऊ : देश में गौ हत्या व गौ तस्करी के खिलाफ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद ईदगाह से सीधा गौशालाओं में पहुंचकर गौसेवा करके बकरीद का जश्न मनाकर एक नया इतिहास लिख दिया! मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह और चांदनी शाह बानो ने बताया कि हमारे आदर्श इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने गौरक्षा के लिये संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र के अनुसार ईदुल अजहा के शुभावशर पर आज हम भी नमाज पढ़कर सपरिवार लखनऊ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गोशाला में गायों के लिये गुड़ और हरा चारा लेकर सीधे गौशाला पहुंचे और गौसेवा कर ईदुल अजहा का जश्न मना रहे हैं।

Upload Date- 30-06-2023



बाबा जियारत अली शाह मलंग हक्कानी शाह मलंग समाज बारा तकिया दरगाह कानपुर देहात

Published On : 15/6/23

सूफ़ीसन्त फ़कीर समाज हमेशा से समस्त मानव को एक ही ईश्वर का संतान मानता है वह किसी जाति धर्म सम्प्रदाय पंथ में भेदभाव नहीं मानता समान नागरिक संहिता लागू होने से देश में सब एक समान अधिकार रखेंगे इसलिए हम शाह मलंग समाज संहिता की मांग करते है

Upload Date- 22-06-2023



जिला अध्यक्ष इज़हार शाह अयोध्या जी: समान नागरिक संहिता देश की आवाज़ है

Published On : 17/6/23

भारत एकमात्र देश है जहां विभिन्न धर्मों के लोग शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से रहते हैं। इसलिए सार्वभौमिक नागरिक संहिता के कार्यान्वयन से यह देश शांतिपूर्ण हो जाएगा और मैं इज़हार शाह जिला अध्यक्ष श्री अयोध्या राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया मांग करता हूं कि समान नागरिक संहिता लागू हो।

Upload Date- 22-06-2023



प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष इश्तियाक शाह राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया: समान नागरिक संहिता कानून का समर्थन करता हूं

Published On : 18/6/23

हम एक राष्ट्र, एक कानून और एक व्यक्ति के विचार को बरकरार रखते समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन पर जोर देते हुए मैं इश्तियाक शाह राष्ट्रीय सहसंयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ इसे इसी वक्त लागू कराने की मांग करता हूं।

Upload Date- 22-06-2023



प्रदेश अध्यक्ष यूपी शीराज़ अलवी: राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया

Published On : 19/6/23

हमारी एकता के बंधन के मूल में भारत-भारतीय, हिंदुस्तान- हिंदुस्तानी, भारत-भारतीय और भारतीयता की सर्वोत्कृष्ट भावना निहित है। इसलिए मैं एक राष्ट्र और एक कानून के लिए समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करता हूं।

Upload Date- 22-06-2023



ताहिर शाह सांई बाबा: पूरी दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है जो एक कानून द्वारा शासित न हो

Published On : 21/6/23

भारत में भी समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए इसलिए मैं ताहिर शाह इस देश का जिम्मेदार नागरिक होने के कारण और राष्ट्रीय संगठन विचारक राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया एवं राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ मांग करता हूँ कि समान नागरिक संहिता लागू हो,

Upload Date- 22-06-2023
Copyright © 2022.All right reserved.Created by eukwebdevelopers
Privacy Policy , Terms & Conditions