लखनऊ। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ ने देश में बढ़ती सांप्रदायिकता, मजहबों के बीच बढ़ते टकराव, समाज की दूरियों और समुदायों में फैलती कट्टरता को दूर करने के लिए देशव्यापी आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए 13 अगस्त को घर घर तिरंगा लहराते हुए हर घर तिरंगा अभियान का प्रारंभ किया। राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह और चांदनी शाह बानो (शाह मलंग प्रकोष्ठ) ने बताया कि हम अपने मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार जी के बताए रास्ते पर चलते हुए शाह मलंग समाज सम्पूर्ण भारत में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चला रहा हैं इस दौरान लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाना और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा मजनूं शाह मलंग एवं बाबा अहमदुल्ला शाह सहित सैकड़ों शाह मलंग समाज के शहीदों को याद करते हुए आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दरगाह मजार ख़ानक़ाह तकिए चिल्लों के खादिमों से भी अपील करते हैं कि वह इस अभियान का हिस्सा बनकर दंगा मुक्त हिंदुस्तान बनाने के लिए और अपनी जड़ो से जुड़ने के लिए 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा, खेत-खलिहान दुकान पर तिरंगा लहरायें।
Facebook Twitter Whatsapp Copy Link