रास्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट का दस वर्ष में किया गया कार्य।


मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ ने हर घर तिरंगा हर जगह तिरंगा अभियान के तहत आज 14 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Published On : 14/08/023

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आज दूसरे दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। शाह मलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह ने बताया कि देश में बढ़ती साम्प्रदायिकता, मजहबों के बीच बढ़ते टकराव, समाज की दूरियों और समुदायों में फैलती कट्टरता को दूर करने के लिए हम अपने आदर्श डॉ इन्द्रेश कुमार जी के बताए रास्ते पर देशव्यापी आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा हर जगह तिरंगा अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि 1763 ई0 में ईस्ट इंडिया के खिलाफ जंगे आज़ादी के सुपर नायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा मजनूं शाह मलंग के द्वारा जो बिगूल फूंका गया उसमें फ़कीर समाज के सैकड़ो लोग शहीद हो गए और फकीरों का यह जंग अंग्रेजों के खिलाफ 1815 ई0 में शहीद हुए बाबा अहमदुल्ला शाह तक लगातार चलता रहा और 1947 तक लाखों कुर्बानियों के बाद हम आज़ाद भारत में सांस ले रहे हैं। आज उन तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम 14 अगस्त को तिरंगा फहरा रहे हैं।

        Whatsapp     Copy Link
Copyright © 2022.All right reserved.Created by eukwebdevelopers
Privacy Policy , Terms & Conditions