रास्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट का दस वर्ष में किया गया कार्य।


मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवम मार्गदर्शक परम आदरणीय श्री. इंद्रेश कुमार जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 से 24 फरवरी तक सम्पूर्ण भारत में सद्भावना सप्ताह मनाने का संकल्प

Published On : 14.02.24

लखनऊ: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवम मार्गदर्शक परम आदरणीय श्री. इंद्रेश कुमार जी के 18 फरवरी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आगामी 17 से 24 फरवरी तक देश मे सद्भावना सप्ताह मनाने का संकल्प लिया हैं। इस सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर, मस्जिद/ मदरसा/दरगाहों में दुआ, चादरपोशी, आयते करीमा, बच्चों को कॉपी-पेंसिल, कम्बल वितरण, इज्जत की रोटी, लायब्रेरी, मरीजों को फल वितरण, गायों को चारा, मछलियों को दाना, पंछियों को दाना खिलाना, भंडारे का आयोजन करना, पौधा रोपण और रेहान यानी तुलसी के पौधे वितरण करना आदि प्रमुख रूप से शामिल है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सूफीसंत शाह मलंग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका एवम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चांदनी शाहबानो ने बताया कि इन कार्यक्रमो के दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के उद्देशयों के बारे मे जानकारी देना एवम आदरणीय इंद्रेश कुमारजी के जीवन और कार्य का परिचय देने के साथ ही साथ कार्यक्रम के बाद,उसकी रिपोर्ट, फोटो,और प्रेस कटिंग के कॉपी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

        Whatsapp     Copy Link
Copyright © 2022.All right reserved.Created by eukwebdevelopers
Privacy Policy , Terms & Conditions