रास्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट का दस वर्ष में किया गया कार्य।


AIBE 18 Result 2024 Declared: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 18वीं एआईबीई का रिजल्ट किया जारी, चांदनी शाहबानो ने पहले ही अटेम्प्ट में पास की AIBE परीक्षा,

Published On : 29.03.24

लखनऊ: चांदनी शाहबानो ने सेल्फ स्टडी करते हुए AIBE एग्जाम को पहले ही प्रयास में क्लियर कर दिया. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि लोग महिलाओं को कमजोर समझते हैं, इसमें बदलाव लाने के लिए खुद महिलाओं को ही आगे आना होगा। खुद को सुरक्षित समझें, निडर होकर जीवन में अपने फैसले ले सकें इसके लिए शिक्षा सबसे सरल और सहज उपाय है जो आपको सफलता दिला सकता है। आपको बताते चलें कि शाहबानो स्वयं सेवी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सूफ़ी शाह मलंग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका एवम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया की बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सेवा कार्य करती आ रही हैं।

        Whatsapp     Copy Link
Copyright © 2022.All right reserved.Created by eukwebdevelopers
Privacy Policy , Terms & Conditions