रास्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट का दस वर्ष में किया गया कार्य।


मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नए पदाधिकारी घोषित, यूपी से चांदनी शाह बानो और ताहिर शाह बनें राष्ट्रीय संयोजक "शाह मलंग प्रकोष्ठ" MRM

Published On : 11.6.23

मध्य प्रदेश भोपाल। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सर्वोच्च घोषित पद मार्गदर्शक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आदरणीय इंद्रेश कुमार जी (केंद्रीय अधिकारी RSS) के चयन के बाद कुछ अन्य पदाधिकारियों में भी बदलाव हुआ है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नए पदाधिकारियों की घोषणा में यूपी से चांदनी शाह बानो और ताहिर शाह को राष्ट्रीय संयोजक "शाह मलंग प्रकोष्ठ" MRM का बनाया गया है, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अमृतकाल अभ्यास वर्ग भोपाल ( म.प्र.) में चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान परमपूज्य आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी केंद्रीय अधिकारी RSS एवं मार्गदर्शक MRM तथा अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख RSS एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आदरणीय भाई साहब रामलाल जी के सानिध्य में सफलतापूर्वक कार्यक्रम 11 जून को समाप्ति उपरांत रविवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में दायित्व निर्वहन के लिए नए लोगों का चयन किया गया। ताहिर शाह वर्तमान में राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया में राष्ट्रीय संगठन विचारक के रूप में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं फाउंडेशन का समन्वय देख रहे थे। वहीं चांदनी शाह बानो की फाउंडेशन से मूल संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) में वापसी हुई है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आधिकारिक रूप से मार्गदर्शक परमपूज्य आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी ने घोषणा की। इसमें कहा गया, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में “शाह मलंग प्रकोष्ठ" की राष्ट्रीय संयोजिका चांदनी शाह बानो एवं राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह दायित्व का निर्वहन करेंगे। इसके बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच "शाह मलंग प्रकोष्ठ" वसीम अलवी अमरोहा से एवं प्रधान इस्तियाक शाह को पीलीभीत को राष्ट्रीय सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया है।

        Whatsapp     Copy Link
Copyright © 2022.All right reserved.Created by eukwebdevelopers
Privacy Policy , Terms & Conditions